Top News

मध्यप्रदेश/भिण्ड - राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में राजू ने रचा इतिहास


मध्यप्रदेश/भिंड - ( हसरत अली ) -  हाल में ही संपन्न हुई राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में किशोरी स्पोर्ट्स क्लब के स्टूडेंट ने गोल्ड मेडल जीत कर भिंड का नाम रोशन किया है। इस क्रम में राजू भदोरिया ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। 


पिछले वर्ष एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित यह 16 वर्षीय बालक कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त कर चुका है। 


यहाँ बता दे कि जूनियर वर्ग में राजू वर्ल्ड में तीसरी रैंकिंग पर भी रह चुका है। इस प्रतियोगिता में प्रथम आकर वो अब सीनियर वर्ग इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व करने का हक़दार बन गया है। 

किशोरी स्पोर्ट्स क्लब के संचालक राधे गोपाल यादव बताते हैं कि भिंड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जो उपलब्धी राजू भदौरिया पुत्र सुजान सिंह निवासी हरिपाल पुरा पचेरा पावइ ने हांसिल की है वो अभी कोई बालक या पुरुष नहीं कर पाया। हालांकी खेल के क्षेत्र में कई वर्षों से निरंतर प्रयत्न के फल स्वरुप आज ये दिन भिंड के हिस्से आया है। 


यूंतो प्रत्येक क्षेत्र में अच्छे परिणाम आने लगे हैं। फिर भी इस सम्मान से प्रदेश का मान उचा हुआ है। उन्होंने कहा है किकिस प्रतिभावान बालक की उपलब्धि को पत्रकारों को ऊंचाइयों तक ले जाना चाहिए। ताकी हौसला अफजाई हो सके।

न्यूज़ टुडेज 24 से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगो का सहयोग मिलता रहेगा तो निश्चित ही हम प्रत्येक खेल को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रयासों को यथावत बनाए रखेंगे।


राजू भदोरिया को लेकर हमारा पत्रकारों से अनुरोध है कि सकारात्मक, सुखद समाचार को अपनी कलम के द्वारा भिंड के समस्त जनमानस तक पहुंचाएं तो आने वाले समय में इस प्रकार की कई प्रतिभाएं निखर कर सामने आएंगी ।


 इस दौरान डॉक्टर योगेंद्र यादव, आलोक देपुरिया, संदीप मिश्रा, विष्णु शर्मा, रवि कटारे, जीवन सिंह जादौन, गगन शर्मा, अमित सिरोठिया, राहुल यादव, भूरे, प्रवेन्द्र शर्मा, आदि ने राजू को बधाई दी है।




 

 


 

कोई टिप्पणी नहीं