भिण्ड - विकास कार्यों को लेकर इंजीनियर और ठेकेदारों के साथ सीएमओ ने की बैठक
मध्यप्रदेश/भिंड - (हसरत अली) - नगर परिषद मेंहगांव सीएमओ ने आज देर शाम बैठक बुलाकर इंजीनियरों व ठेकेदारों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा समीक्षात्मक चर्चा की। और बंद पड़े हुए कार्यों को अति शीघ्र शुरू कराने के लिए भी दिए आदेश।
नगर परिषद सीएमओ सिया शरण यादव ने सोमवार शाम 4:00 बजे परिषद के सभी इंजीनियरों एवं ठेकेदारों के साथ बैठकर विकास कार्यों की समीक्षातमक चर्चा की। इस दौरान उन्होंने ठेकेदारों से कहा कि मैंने सुबह नगर में भ्रमण कर स्वच्छता पर लोगों को समझाइश देते हुए कुछ कार्य ऐसे देखे हैं जो अधूरे पड़े हैं।
जिन कार्यों को शुरू नहीं कराया गया है। उन कार्यो को विकास के मद्देनजर अति शीघ्र गुणवत्ता पूर्ण शुरू कराया जाए। जिससे नगर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। बैठक में उन्होंने इंजीनियरों से जानकारी प्राप्त कर बंद पड़े कार्यों को शुरू कराने के तत्काल आदेश भी दिए।
मंगलवार से यथा संभव कार्य प्रारंभ हो ने की संभावनाएं व्यक्त कीं। 2 घंटे चली इस बैठक में सीएमओ यादव के अलावा उपयंत्री अनेक भदौरिया, रामजीलाल रामा पूर्व पार्षद, हरीओम श्रीवास निर्माण शाखा लिपिक, प्रशान्त दीक्षित आपरेटर सुवनेश चौधरी, अनिल शर्मा, प्रदीप मुदग्ल आदि ठेकेदार उपस्थित हुऐ।
कोई टिप्पणी नहीं