हालीबुड - नहीं रहे बॉन्ड , जेम्स बॉन्ड का रोल निभा चुके दिग्गज एक्टर सीन कॉनेरी का निधन
हालीबुड - जेम्स बॉन्ड का रोल निभा चुके दिग्गज एक्टर सीन कॉनेरी का निधन हो गया है. वो 90 साल के थे. वो बहामस (Bahamas) में थे. उनके परिवार ने इसकी जानकारी दी. रात में सोते हुए सीन कॉनेरी का निधन हो गया.
सीन कॉनेरी इस साल अगस्त में 90 साल के हुए थे. सीन कॉनेरी ने ही स्क्रीन पर पहली बार जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया था. वो 7 फिल्मों में बॉन्ड का रोल निभा चुके हैं. बड़े पर्दे पर सीन कॉनेरी ने कई दशकों तक काम किया.
इन फिल्मों में बने थे 007 सीन कॉनेरी ने स्क्रीन पर 7 बार बॉन्ड की भूमिका निभाई.
कोई टिप्पणी नहीं