बैतूल - शिवाजी स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित
मध्यप्रदेश/बैतूल - (सचिन जैन ) - न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर में आपका स्वागत है । खबर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से जहां, फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय शिवाजी प्रीमियर लीग, एसपीएल, शिवाजी स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा, न्यू बैतूल खेल मैदान पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में, रविवार सुबह पहला मैच मॉर्निंग क्लब बैतूल और रॉयल इनफील्ड बैतूल के बीच खेला गया । जिसमें रॉयल एनफील्ड ने मॉर्निंग क्लब को 3 शून्य से हराया ।
मैच में आर्यन मिश्रा ने दो गोल किये और रजा कुरेशी ने एक गोल किया,जबकि खराब खेल के कारण रेफरी अभिषेक सन्टोरे ने आर्यन मिश्रा को चेतावनी देते हुए पीला कार्ड दिखाया ।
दूसरा मैच शिवाजी क्लब बैतूल और डीसीसी बैतूल के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमें संघर्षपूर्ण मुकाबले में प्रथम हॉफ में कोई गोल नहीं कर सकी । दूसरे हाफ में डीसीसी की ओर से रोहन ईवनाती ने डायरेक्ट सूट से गोल करके 1 शून्य की बढ़त बना ली ।
मैच के सेकंड हाफ के आखिरी क्षणों में डीसीसी के खिलाडी को डी के एरिया के अंदर फाउल करने पर मैच रेफरी ने पेनल्टी दे दी । जिसमें शिवाजी के प्लेयर शोएब रजा ने गोल करने में कोई गलती नहीं की और मैच 1 एक से ड्रा हो गया ।
इस मैच मे डेन्जर फाउल पर मैच रेफरी ने शिवाजी के गुलशन यादव और डीसीसी के रोहन ईवनाती को पीला कार्ड दिया ।
तीसरा मैच नांदपुर क्लब नांदपुर
और आर्मी बॉयज के बीच खेला जाना था । जिसमें नांदपुर की टीम नहीं आने के कारण आर्मी को मैच बाय के रूप में मिला ।
चौथा मैच राइजिंग स्टार आमला जय हिंद के बीच खेला गया जिसमें जय हिंद ने राइजिंग स्टार आमला को 6 एक से हराया ।
जय हिंद की ओर से निमेश दफरे ने दो गोल,प्रवीण परते,संदीप यादव,कनाद यादव,दिपेश वड़ीवा ने एक एक गोल किये और राइजिंग आमला से यशवंत ने एक गोल किया । इस मैच मे जय हिंद के धीरज और आमला के सागर बेड्रे को पीला कार्ड दिखाया गया ।
इस दौरान वंडर ग्रुप के सदस्य एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे,प्रदीप खण्डेलवाल,एडवोकेट संजय शुक्ला,समाजसेवीअक्षय तातेड, एडवोकेट मदन हीरे,सुरेंद्र मालवीय,दिलीप हिरानी,सुशील जायसवाल,प्रीतेश मालवीय आदि उपस्थित थे ।
न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर के लिये, बैतूल से सचिन जैन की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं