मुंबई - कार्लाइल ने एचडीएफसी बैंक के पूर्व सीईओ आदित्य पुरी को एशिया में सीनियर एडवाइजर नियुक्त किया
मुंबई - एचडीएफसी बैंक ने 1994 में पुरी को सीईओ नियुक्त किया था. उन्होने 26 साल तक बैंक का नेतृत्व किया. उन्होंने एचडीएफसी बैंक को देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक बना दिया.
कार्लाइल ने एचडीएफसी बैंक के पूर्व सीईओ आदित्य पुरी को एशिया में सीनियर एडवाइजर नियुक्त किया है. कार्लाइल दुनिया की सबसे बड़ी इनवेस्टमेंट फर्मों में से एक है. पुरी बीते महीने एचडीएफसी बैंक के बॉस के पद से रिटायर हुए हैं. वह इस बैंक की शुरुआत से इस पद पर थे.
पुरी कार्लाइल को एशिया में मौजूद निवेश के मौकों के बारे में सलाह देंगे. वह उभरती बाजार की स्थितियों और निवेश के नए मौकों के बारे में कार्लाइल को बताएंगे. वह कंपनी के इनवेस्टमेंट प्रोफेशनल और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट टीम को हाई क्वालिटी ..
कोई टिप्पणी नहीं