Top News

मध्यप्रदेश/भिंड - एनजीओ (NGO) संचालकों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

 

मध्यप्रदेश/भिंड - ( हसरत अली ) -  शासन द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं (NGO) के पंजीयन शुल्क में दो गुना बढ़ोतरी एवं धारा 27 व 28 के विलम से भरने पर बढ़ाए गए शुल्क को वापस लेने के लिए लगभग एक दर्जन संस्थाओं के एनजीओ संचालकों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन। 

इस दौरान अनुराग बोहरे,सरिता चौहान, पहलवान सिंह भदोरिया, कल्पना सोनी, शशिकांत शर्मा, मनोज जैन,मोनिका जैन, कैलाशी भदोरिया,भावना भदोरिया आदि शामिल रहे। उनका कहना है कि संस्थाएं वैसे ही कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रही है।

 इस पर यह पंजीयन शुल्क का दो गुना किया जाना अनुचित है। संचालको ने कहा है कि स्वयंसेवी संस्थाओं एव मंडलों के पंजीयन में शुल्क संबंधी की वृद्धि से सामाजिक एवं सामुदायिक विकास के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाएं प्रभावित एवं हतोत्साहित होंगी। 

जबकि जन अभियान परिषद के माध्यम से नवांकुर जैसी संस्थाओ को प्रोत्साहित करने की अभिनव पहल पहले ही सरकार कर रही है। इतना ही नही इन्हीं संस्थाओं के माध्यम से कोरोना महामारी के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर संगठनों ने सामाजिक दायित्व निर्वाहन और निष्ठा का योगदान में महती भूमिका निभाई है। जिसकी माननीय प्रधानमंत्री सराहना कर चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं