Top News

मध्यप्रदेश/भिण्ड - आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित, लोगों को सिखाया आपदा में कैसे खुद को बचाएं

 



मध्यप्रदेश/भिंड -(हसरत अली)- शुक्रवार चौधरी दिलीप सिंह लॉ कॉलेज में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र छात्रओं के गणमान्य नागरिकों ने भाग लेकर आफत समय से कैसे निपटा जाए के गुर सीखे। 


बाहर से आये प्लाटून कमांडरों ने बाढ़ भूकंप, अग्नि जैसी आपातकालीन स्थिति में खुद को बचाते हुए नागरिक सुरक्षा पर सवाल जबाब हुए। 87 प्रशिक्षणार्थियों के रजिस्ट्रेशन भी किए गए। चार घंटे चली इस कार्यशाला में श्रीमती संगीते शाक्या कमांडेंट होमगार्ड ग्वालियर बतौर अध्यक्ष उपस्थित रही। 


सर्वप्रथम अध्यक्ष द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तथा अथितियों ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए दिशा निर्देश दिये।


 वहीं विभिन्न जिलों से आये प्लाटून कमांडरों द्वारा आपदा के दौरान उत्पन होने वाली परिस्थितियों से निपटने के तरीके बताये गये। जैसे बाढ़,भूकंप,अग्नि एवं सीपीआर संबंधी उपयोगी जानकारी भी सांझा की गयी। 


तदुपरांत SDERF ग्वालियर की टीम द्वारा आपदा प्रबंधन के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता की जानकारी दी गई। एवं SDERF के अंतर्गत उपलब्ध विभिन्न यंत्रों का उपयोग करना और स्थानीय स्थल पर उपलब्ध संसान्धनों का उपयोग एवं उनका प्रदर्शन कर वोलेंटियर्स  को अवगत कराया गया। 


आयोजन अजय सिंह कश्यप डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड भिण्ड,आर.डी. सिंह डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होम गार्ड दतिया द्वारा किया गया।प्रोग्राम का संचालन इक़बाल अली ने किया।


भिंड से हसरत अली ।

कोई टिप्पणी नहीं