भिण्ड - मेहगांव को नई पहचान दिलाकर ही दम लूँगा - सियाशरण
मध्यप्रदेश/भिण्ड - ( हसरत अली)- नगर परिषद मेहगांव में शुरू किये गए विकास कार्यों में आने वाली बाधाओं को दूर करने, मैं किसी प्रकार का समझौता नहीं करूँगा। स्वच्छता में मेहगांव नगर परिषद को विशेष दर्जा दिला कर ही दम लूँगा।
ये उद्गार नगर परिषद मेहगांव से मुख्य नगरपरिषद अधिकारी सियाशरण यादव ने तब व्यक्त किए जब उनसे फोन पर न्यूज़ टुडेस 24 ने विकास कार्यों पर बात की।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि नगरी निकाय में मुझे भेजा गया है तो परिस्थितियां कैसी भी विपरीत क्यों ना हो,
मुझे जनता का हरसंभव ख्याल रखते हुए विकास कार्य कराना होगा। इस के लिये जहां जैसा सहयोग मिलेगा लेता रहूँगा। हालाँकि इन कार्यो के लिये स्थानीय स्तर व राजधानी भोपाल से भरपूर सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने आगे कहा है जब मैं गोरमी सीएमओ था तब वहाँ भी स्वच्छता समेत कई अन्य विकास योजनाओं को लागू करा गोरमी नगर परिषद को विशेष पहचान दिलाई है। मेरी मेहगांव में पदस्थापना भी विशेष उद्देश्य के लिए करायी गयी थी जिसमें मैं कामयाब रहा हूँ।
विभागीय मंत्री ओपीएस भदौरिया ने मुझसे विश्वास जताया है। मैं मेहगांव में रहकर चुनाव में किये वादों को पूरा कराया है। मंत्री भदौरिया ने कई अवसर पर कहा है कि उन्होंने सीएमओ तो कई देखे हैं। लेकिन आम जनता के हितों के लिये काम करने वाला सियाशरण यादव जैसा दबंग सीएमओ नहीं देखा। वो अपने सहयोगियों से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक आम जनता के हितार्थ दो-दो हाथ करने में नही चूकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं