Top News

होशंगाबाद - पात्रता पर्ची वितरण कार्य में लापरवाही पर सचिव निलंबित



होशंगाबाद/19,नवम्‍बर,2020/-(शेखजावेद)- पात्रता पर्ची वितरण कार्य में लापरवाही की वजह से  हितग्राहियों को राशन से वंचित रहने पर गुलाब दास यादव सचिव ग्राम जावली विकासखंड बाबई को निलंबित करने व दिन के वेतन काटने एवं पंचायत कॉर्डिनेटर ऑफिसर  मनोज मोहनीश  के दिन के वेतन काटने  एवं वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने जनपद सीईओ बाबई को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने गुरुवार 19 नवंबर को विकासखंड बाबई के ग्राम जावली  में स्थित गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर उपस्थित रहे।

      कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित ग्राम वासियों से पात्रता पर्ची  प्राप्त होने व शासकीय उचित मूल्य  दुकानों से राशन वितरण की जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि हितग्राहियों को पात्रता पर्ची का वितरण ना होने से  समय पर राशन ना मिलने पर कलेक्टर श्री सिंह ने गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव ग्राम जावली एवं पंचायत समन्वयक  अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की । कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया कि वे पात्रता पर्ची वितरण कार्य की मैदानी स्तर पर  नियमित समीक्षा करें तथा  ग्राम पंचायत सचिव के स्तर पर गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी वैधानिक/ एफआईआर दर्ज की कार्यवाही करें।

स्व सहायता समूह की महिलाओं से की चर्चा

       कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम जावली स्थित गौशाला का निरीक्षण किया एवं गौशाला का संचालन कर रही स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। उन्होंने गौशालाओं के माध्यम से समूह को हो रहे लाभ  के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं गोवंशो का बेहतर तरह से भरण पोषण करने के निर्देश दिए।

 

गौशालाओं का बेहतर संचालन सुनिश्चित करें

       कलेक्टर श्री सिंह ने  जनपद सीईओ बाबई को निर्देशित किया कि गौशाला का सुव्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करें। निराश्रित गोवंश को  गौशालाओं में रखा जाए एवं उनका बेहतर तरह से भरण-पोषण किया जाए। उन्होंने गौशालाओं के माध्यम से समूह को लाभान्वित करने एवं विभिन्न  रोजगार गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए।

       निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री आलोक पारे, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री अनिल तंतुवाय, जनपद सीईओ बाबई पूनम दुबे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं