Top News

गुजरात - अहमदाबाद के बाद तीन और जिलों में नाईट कर्फ्यू लगाने का एलान

 


गुजरात - कोरोना ( covid -19 )- के फिर से बढ़ते मामलों के बीच गुजरात के 3 शहरों में फिर से नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने बताया कि गुजरात के 3 शहरों सूरत, वडोदरा और राजकोट में कल (21 नवंबर) से रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा.

गुजरात में आज से अहमदाबाद में फिर से कर्फ्यू लगाए जाने के बाद 3 अन्य जिलों में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. राज्य सरकार ने फैसला किया है कि 20 नवंबर से 23 नवंबर तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा. अहमदाबाज में शुक्रवार से ही नाइट कर्फ्यू शुरू हो जाएगा. 

इससे पहले अहमदाबाद में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच गुजरात सरकार और अहमदाबाद नगर निगम ने गुरुवार को शहर में फिर से कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया था. शहर में रात नौ बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा.

कोई टिप्पणी नहीं