Vivo V20 Pro 5G 2 दिसंबर को भारत में लांच होने के लिए तैयार, जानिये फीचर्स
स्मार्टफ़ोन मेकर Vivo ने हाल ही में Vivo V20 लॉन्च किया था. अब कंपनी Vivo V20 Pro के साथ तैयार है. Vivo V20 Pro में 5G का सपोर्ट दिया जाएगा.
Vivo V20 Pro के लिए कंपनी ने टीजर जारी कर दिया है. कंपनी ने ये भी दावा किया है कि ये सबसे पतला 5G स्मार्टफ़ोन होगा.
ग़ौरतलब है कि Vivo V20 Pro को सितंबर में थाइलैंड में लॉन्च किया गया था. भारत में भी कंपनी उसी स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च कर सकती है.
Vivo V20 Pro में Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है. खास बात ये है कि इस फोन में डुअल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.
सेल्फ़ी कैमरे की बात करें तो एक 44 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 8 मेगापिक्सल का है. रियर पैनल पर तीन रियर कैमरे हैं. प्राइमरी 64 मेगापिक्सल का लेंस है, जबकि दूसरा 8 मेगापिक्सल का है. तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है.
Vivo V20 Pro में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ फ़ोन 33W फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है. इसमें अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर है और कनेक्टिविटी के लिए USB Type C है.
कोई टिप्पणी नहीं