भिण्ड - बहाली और नियमितीकरण की मांग को लेकर, कोविड-19 स्वास्थ्य कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन
मध्यप्रदेश/भिंड-(हसरत अली)- विगत दिनों जिला चिकित्सालय में नौकरी से निकाले गए 2 दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों ने गुरुवार को पूर्व विधायक कटारे को एक शिकायती आबेदन सौंप है। जिसने वे पुनः बहाली, संविदा संविलियन एवम नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं।
इस मौके पर ज्योति नरवरिया, पूजा करण, सीमा देवी, प्रियालेस, सीमा, विमला, सानू, श्रीदेवी नरवरिया, राजकुमारी, सुनीता, कुणाल गुप्ता, राहुल गोयल, कमलेश शाक्या, अनुराग शर्मा, दिलीप, अखिलेश शर्मा, राघवेंद्र द्विवेदी, आनंद, शामिल रहे।
अटेर रोड रेलवे स्टेशन का पास स्थित निज निवास पर अटेर पूर्व विधायक हेमंत कटारे को एक लिखित शिकायत आवेदन में स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा है कोविड-19 के दौरान हमारी सेवाएं लेकर स्वास्थ्य विभाग में हम सबको नौकरी से पृथक कर दिया है। जिससे सभी के सामने रोजी रोटी की किल्लत पैदा हो गई है। जबकि कोरोना काल के दौरान हम स्वास्थ्य कर्मियों ने जान की परवाह किए बगैर जिला चिकित्सालय में सेवाएं दी है।
इस सेवाकाल के दौरान कभी कोई अवकाश भी नहीं मांगा है। इसके बावजूद भी वर्तमान सरकार ने हम लोगों को ईमानदारी का यह सिला दिया कि नौकरी से बाहर कर दिया है। दिए गए आबेदन में स्वास्थ्य कर्मियों ने नॉकरी पर वापसी और नियामितीकरण या संविदा संविलियन की मांग भी की है। इस पर पूर्व विधायक कटारे ने हामी भरा आश्वासन दिया है।
यहां बता दें कि जिला चिकित्सालय में वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय जिला चिकित्सालय में लगभग 71 स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की गई थी। जिसमें 52 अस्थाई पैरामेडिकल स्टाफ एवं 19 आयुष डाक्टर्स को नौकरी से लगाया था। जिन्होंने कोविड-19 के समय स्वास्थ्य सेवाओं में अपनी जान की परवाह किए बगैर सेवाएं दी। लेकिन इसके बाद भी शिवराज सिंह चौहान मामा के गद्दी पर बैठते ही एक आदेश जारी कर 30 नवंबर 2020 को 28 अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों को सेवा से पृथक कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं