Top News

मध्यप्रदेश/भिण्ड - किसान विरोधी कानून वापस लो, एमएसपी गारंटी कानून बनाओ:- दीक्षित


 मध्यप्रदेश/भिण्ड -(हसरत अली)-  देश का लाखों किसान अपने खेत और किसानी को बचाने के लिए दिल्ली के बॉर्डर पर पड़ा हुआ। इस तानाशाह मोदी सरकार से एमएसपी गारंटी कानून बनाने एवं कृषि विरोधी तीनों कानूनों को खत्म करने की मांग कर रहा। लेकिन किसान विरोधी सरकार मानने को तैयार नहीं।

 बल्कि इसके उलट किसानों को खालिस्तानी और पाकिस्तानी समर्थक घोषित कर बदनाम करने का गहरा षड्यंत्र रच रही है जो शर्मनाक ही नहीं घ्रणित भी है। 


ये बात मध्य प्रदेश किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव दीक्षित ने चेनल न्यूज़ टुडेस 24 से फोन पर हुई बातचीत के दौरान कही। 


उन्होंने आगे बताया कि अखिल भारतीय किसान सभा की सरकार से मांग है कि बिना शर्त शीघ्र किसानों की संपूर्ण मांगे मानी जाए। देशभर में स्थानीय स्तर पर विरोध कार्यवाहियों की तहत भिंड में भी मंगलवार से मध्य प्रदेश किसान सभा के नेत्र्तव में गोल मार्केट स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना आरंभ किया जा रहा है।  जिसमे कारपोरेट विरोधी, किसान पक्षधर ताकतें धरने में एकजुट होकर किसानों की आवाज को बुलंद करेगी।



कोई टिप्पणी नहीं