Top News

भिण्ड - संदिग्ध परिस्थितियों में करंट से अधेड़ की मौत पर हुआ बवाल


 भिण्ड - ( हसरत अली ) - संदिग्ध परिस्थितियों में करेंट से अधेड़ की मौत पर हुआ बवाल! परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप। खेत स्वामी ने कहा तारफेंसिंग में करंट आने से हुई मौत! बरहाल अटेर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बता दें कि अटेर थाना अंतर्गत मल्लपुरा ग्राम में सोमवार की दोपहर खेत की फसल में पानी लगाते समय 45 वर्ष उत्तम उर्फ ऊधम सिंह राजपूत की सियाराम नामक किसान के खेत में नंगे पड़े तारों में प्रवाहित होते करंट के चपेट में आने से मौत हो गई है। 


बताया गया है कि किसान उत्तम सिंह उस समय खेत मे पानी दे रहे थे। इस पर मृतक की पत्नी अभिलाखश्री एवं बड़े भाई मुन्ना राजपूत ने खेत स्वामी पर सीधा आरोप लगाया है कि उसने भाई ऊधम सिंह की हत्या कर करंट लगाया। क्योंकि उधम ने इन्हीं के परिवार के लोगों की जमीन इनकी जमीन के साथ बटाई पर ले रखी थी इस बात से सियाराम नाखुश थे। 


वही पत्नी का भी आरोप है कि हमारे पति से पैसे के लेनदेन को भी विवाद हुआ था। वहीँ मृतक के बेटे संजीव राजपुत ने ऑडियो सुनते हुए कहा है कि घटना के बाद से आरोपीगण पैसा देकर दबाव बना रहे हैं। कि मामले को रफा-दफा कर लिया जाए। वही इस घटना से समाज मे रोष है।


 इधर अटेर थाना प्रभार संजय ईक्का ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। और घटना को जांच में ले लिया है। फिलवक्त मामला करेन्ट लगाने से मौत हुए है या ओर कोई कारण है यह तो पीएम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा। 


कोई टिप्पणी नहीं