भिण्ड - जो लोगो का धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं, उनको अब धर्म परिवर्तन भारी पड़ेगा:- भदोरिया
भिण्ड -(हसरत अली) - अटेर विधायक एवं मंत्री सहकारिता अरविंद सिंह भदोरिया ने अटेर क्षेत्र के किशनपुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि अब मिलावटखोरों की खैर नहीं होगी। क्योंकि भाजपा सरकार ने कानून में बदलाव करके मिलावटखोरों को आजीवन कारावास करने का प्रावधान तैयार किया है।
उन्होंने आगे कहा जो लोग धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं उनको अब भारी पड़ेगा। पहले जो सजा का प्रावधान 3 वर्ष का था वह अब 10 साल कर दिया गया है। मंत्री भदौरिया ने खुद अपनी तारीफ करते हुए कहा कि मंत्री पद से हमें कोई अहंकार नहीं, हमारा जनता के दिलों में जिस तरह से पहले स्थान था उसी तरह से आज भी है और हमारे दिल में भी जनता के लिए वही स्थान है।
क्षेत्र की जनता जो भी कार्य करें, उसमें हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा। और जो भी विभागीय कार्य होंगे पूरी ईमानदारी के साथ कराए जाएंगे। जिससे किसानों को समय पर लाभ मिल सके।
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि आज जो बीमारियां फैल रही है वो 80% बीमारी गंदे पानी के सेवन से हो रही हैं। इसलिए हमारी सरकार गांव में नल जल योजना लाने जा रही है। जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिले और स्वास्थ्य ठीक रहे सके।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शिवराज सिंह नरवरिया, शिवराज सिंह यादव, अरविंद नरवरिया, गुरुदेव नरवरिया, थान सिंह भदोरिया के अलावा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे
भिण्ड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं