Top News

मध्यप्रदेश/भिण्ड - गौ संरक्षण के नाम पर प्रदेश सरकार सिर्फ खोखला कार्य कर रही है:-भारद्वाज


भिण्ड - ( हसरत अली)- ग्राम बिजपुरी गौशाला में विगत दिनों आधा दर्जन गायों की मौत से ये साबित हो गया है कि सरकार गौ संरक्षण के लिए कितनी संवेदनशील है। यह बात ज़िला कांग्रेस प्रवक्ता एवं संगठन मंत्री डॉक्टर अनिल भारद्वाज ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों से कहीं। 

उन्होंने कहा है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गौशालाओ का निर्माण किया था। अब प्रदेश सरकार पैसा ही नही दे रही है।

 गायो की मौत के लिए प्रदेश के मुखिया और जिला कलेक्टर जिम्मेदार है। लापरवाही का आलम ये है हिन्दू धर्म मे जिस गाय को माता के रूप में पूजा जाता है। उसके मृत शरीर को कुत्ते खा रहे हैं। 

भिण्ड प्रशासन बेशर्मी से हाथ पर हाथ रखे देख रहा। भाजपा का सिर्फ चुनावी मुद्दा हैं हिन्दुत्त्व और गौ माता। ये झूंठे प्रेम का सच अब सामने आ गया है।

कोई टिप्पणी नहीं