सोमवार को करे रोग मुक्ति हेतु ये उपाय - सोमवार को शाम के समय शिवालय में जाकर शिवलिंग पर गुलाब के ११ फूल चढ़ाकर घी का दीपक लगायें और संपुटित महामृत्युंजय मन्त्र की ११ माला करें. माला रूद्राक्ष की होना चाहिए. उसके बाद दोनों हाथ जोड़कर शिवजी से रोग मुक्ति हेतु प्रार्थना करें.
डॉ जितेन्द्र सिंह राजपूत
कोई टिप्पणी नहीं