भिण्ड - गरीब बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन
मध्यप्रदेश/भिंड-(हसरत अली)- मानवता ग्रुप के सदस्य तिलक सिंह भदौरिया ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बस स्टैंड के नज़दीक कीर्ति स्तम्भ जैन मंदिर के पीछे झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के बीच केक काटकर उनके साथ संध्याकालीन भोजन किया।
इस दौरान तिलक सिंह का कहना है हमें सदैव दूसरों के चेहरों पर खुशी लाने की कोशिश करनी चाहिए, जीवन के हर पहलू पर छोटी-छोटी खुशियाँ संजो कर बांटनी चाहिए।
आज मुझे भी जन्मदिन पर यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि गरीब परिवार और उनके बच्चों के साथ भोजन किया जिससे एक आत्मीय खुशी मिली है।
इस मौके पर बबलू सिन्धी, अरविन्द्र सिंह भदौरिया, दीपक चावला, ओम जैन , रोमा शर्मा, रिया भूटानी, अजय वाधवानी, तान्या राजावत, खुशी जैन के अलावा अन्य साथी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं