Top News

मध्यप्रदेश/भिण्ड- सफाई कर्मचारीयों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएः-गुडडू


भिंड - (हसरत अली)- राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुडडू संजय वाल्मीकि ने नगर परिषद आलमपुर मे सफाई कर्मचारियों की बैठक ली । बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। तभी सफाई कर्मचारीयों की समस्याओं के निराकरण के लिए 9 सूत्री ज्ञापन सीएमओ के नाम प्रभारी लेखापाल शिवशंकर जाटव को सौंपा।

 ज्ञापन के माध्यम से नगर परिषद आलमपुर मे सफाई कर्मचारियों को सातवें एरियर के भुगतान, अस्थाई सफाई कर्मचारीयों को विनियमित करने, राष्ट्रीय पेंशन योजना के खाता उपलब्ध कराने, राष्ट्रीय एवं ऐच्छिक अवकाश का लाभ देने, श्रम विभाग द्वारा बढाये गये वेतन का भुगतान करने, सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारीयों अर्जित अवकाश के रूपये की राशि का भुगतान करने तथा ईपीएफ कटौत्रा करने आदि समस्याओं के निराकरण की मांग की। 

ज्ञापन में समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने हेतु 15 दिन का समय दिया गया है ।

 बैठक में संगठन के  जिलाध्यक्ष रूपेश पाथरे, राजीव,संजीव,विवेक,पप्पू,सीमा,भारती ,आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं