भिण्ड - रक्तदान संगठन ने जिला चिकित्सालय को भेंट किये हीटर्स व व्हीलचेयर
भिण्ड - ( हसरत अली)- दिन-व-दिन बढ़ती ठंड से निजात दिलाने सोमवार को जिला हॉस्पिटल में संजीवनी रक्तदान संगठन के जानिब से चिल्ड्रन वार्ड और एन आर सी में लगाने को 9 रूम हीटर एवं स्टील व्हील चेयर प्रबंधन को भेंट किये।
इस दौरान बतौर अतिथि अपर कलेक्टर ए के चांडिल, ज़िला हॉस्पिटल सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल , डॉ0आर एन राजौरिया, डॉ देवेश शर्मा, भी उपस्थित रहे। वहीँ आए हुए अतिथियों ने प्रबधंन को अस्पताल परिसर की व्यवस्था दुरुस्त व बेहतर बनाने हेतु सुझाव भी दिए गए।
चिकित्सालय परिसर में स्थित ट्रामा सेंटर पर दो घंटे चले इस कार्यक्रम में मेहमानों के अलावा बबलू सिंधी, कामता प्रसाद शिवहरे, शंकर शर्मा,रमन शिवहरे, प्रभात सिंह राजावत, तिलक सिंह भदौरिया, राहुल कुशवाह, दीपक चावला, रोमा शर्मा ,मनु जोशी, रामस्वरूप पटेल (ग्राम जारी), आनंद शिवहरे, देवेंद्र शिवहरे, देवेश भारद्वाज, चेतन दुबे, संतोष लहरिया ,उपेंद्र त्रिपाठी, राजीव शर्मा , डॉ वरुण शर्मा, नितेश अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
यहां बता दें कि संजीवनी रक्तदान संगठन विगत कई वर्षों से जिला चिकित्सालय में ब्लड डोनेट प्रक्रिया व मानवता की पाठशाला में ईमानदारी और तन्मयता से भागीदारी दे रहा है।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट!
कोई टिप्पणी नहीं