Top News

भिण्ड - नपा ने चलाया रोको टोको अभियान, हजारों की की गई चालानी कार्रवाही


 भिंड - ( हसरत अली ) - मेहगांव नगर पालिका क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए गुरूवार को बिना मास्क लगाए राहगीरों व वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए ठोका गया जुर्माना।


लगभग 4 घंटे चली इस कार्रवाई में राहगीरों को मास्क एवं वाहनों में सवार यात्री व चालको को समझाइश देकर कोरोना संक्रमण से बचते बचाते रहने की सलाह दी। 


इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बृजबिहारी लाल श्रीवास्तव मेहगाॅव एवं  मुख्य नगर पालिका अधिकारी  सियासरण यादव नगर परिषद मेहगाॅव

द्वारा रोको ना टोको ना के तहत वार्ड नं. 05 पार्षद रामजीलाल एवं पार्षद रामकुमार सिंह गुर्जर वार्ड नं.10 मेहगाॅव का चालान काटा गया।


इस के अलावा दुकानदारों व आम नागरिको के भी चालान काटे गये इतना ही नही भिण्ड से ग्वालियर मार्ग पर चलने वाली बसों पर भी चलानी कारवाही करते हुए चलन काटे गये इस क्रम में बस क्रमांक एम.पी.30 पी.1100,एम.पी.07 टी.ए. 1679 , एम.पी.07 सी.ए.8282, एम.पी.30पी.0605, एम.पी.30 पी.0270, एम.पी.06 पी.0797 के साथ लगभग आधा दर्जन बसों के  चालक एवं बस यात्रियों के चालान काटे गये।

कुल चालान कार्यवाही मे राशि 2000 /- रू. की बसूली की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं