भिण्ड - रोहानी जागीर ग्राम चौपाल में किया शराब बन्दी का संकल्प, समिति गठित
भिण्ड - (हसरत अली)- लहार विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम रोहानी जागीर में चौपाल का आयोजन कर ग्रामीनो ने लिया शराब बंदी का निर्णय। जिसमें शराब के कारण होने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया एवं शराबबन्दी को लेकर उपस्थित सभी लोगों ने चौपाल में बोलते हुए युवा वाहिनी प्रमुख संजीव नायक ने कहा शराब मुक्त ग्राम से ही शराबमुक्त समाज का निर्माण हो सकता है।
उन्होंने आगे कहा नशे के खिलाफ ये संघर्ष जारी रहेगा। शराब के कारण ही अपराधों का जन्म होता है। छोटी छोटी समस्याओं का निदान चौपाल लगा कर किया जा सकता है। इस दौरान नशे से दूर रहने का सभी से आह्वान किया ।
इस मौके पर समाजसेवी जनश्रेयस समिति अध्यक्ष ओंकार सिंह जादौन ने भी संबोधित किया । उन्होंने गांव में अपराधो को रोकने के लिये अवैध शराब पर लोगो से जन समर्थन का आग्रह किया।
कार्यक्रम में विवेक नायक,पवन बिरथरिया,विजय सिंह सरपंच,बंशीलाल शाक्य,अनार सिंह परिहार,कडोरे बाल्मीकि,अवधेश बघेल,रामसिंह यादव,अंगद सिंह यादव,मोहित परिहार, मुलायम जाटव,सुनील शर्मा,रमाकांत,रामकरण परिहार,हरगोविंद रजक,निरंजन यादव,राकेश बाल्मीक,श्रीकृष्ण बघेल,नटवर यादव आदि लोग मौजूद रहे। वहीँ बीस सदस्यीय ग्राम सुधार समिति का भी गठन किया गया। समिति में विष्णु श्रीवास्तव,अंसुल श्रीवास्तव,सुमित यादव,आकाश यादव,हीरा सिंह वघेल,थानसिंह यादव,अमजद खान,शाहिद खा, पंकज यादव आयुष श्रीवास्तव को शामिल किया गया है।
भिण्ड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं