भिण्ड - श्रद्धालुओं से भरी कार पलटी
भिण्ड - (हसरत अली)- मैहर माता सतना से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार पलटी। एक ही घर के आधा दर्जन लोग घायल। दो की हालत गंभीर।
आलमपुर थाना प्रभारी के के दुबे ने बताया कि शनिवार सुबह मैहर माता सतना से दर्शन को गए दो परिवारो का लौटते समय आलमपुर के करीब बेलमा गेथरी के बीच कार में टेक्निकल खराबी आने से रोड किनारे लगे विधुत पोल से टकराकर पलटती हुईं खंती में जा गिरी।
उसमे सवार अनिल गुप्ता, राधा गुप्ता को चोटें आई है । जबकि बेटी शिवानी 21 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई , उसे प्रथामिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है, वहीँ राजेश गुप्ता पत्नी, बेटी एकता गुप्ता घायल हुई है।
बतादें कि दोनों परिवार शनिवार शाम को दर्शन कर आलमपुर रवाना हुए थे। सुबह 7 बजे घर पहुंचने से महज 5 किलोमीटर दूरी पर ही हादसे का शिकार हो गए।
ग़नीमत रही की उस वक़्त विजली चली गयी। जिससे कोई अप्रिय घटना होने से बच गयी।
जिस समय खम्बे से गाड़ी टकराई लाइट के तारो में हाई बोल्टेज करेन्ट था लेकिन बिजली का खंबा गिरते ही लाइट बंद हो गई नही तो हो सकता था गम्भीर हादसा ।
कोई टिप्पणी नहीं