होशंगाबाद - सीएम हेल्पलाइन एवं समयसीमा के पत्रों का त्वरित निराकरण करें - कलेक्टर
होशंगाबाद/28/दिसम्बर/2020/-(अजयसिंह राजपूत)- कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समयसीमा की बैठक कलेक्टर धनंजय सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सीएम हैल्प लाइन पर दर्ज शिकायतों एवं समयसीमा के पत्रों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित कराएं। शिकायतकर्ताओं से स्वयं चर्चा कर शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण करें ।
कलेक्टर श्री सिंह ने आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने एवं कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने काविड-19 वैक्सीन व्यवस्था/पल्स पोलियो अभियान के संबंध में पी पी टी प्रेजेंटेशन के माध्यम विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में बताया गया कि 29 दिसम्बर को कृषि महाविद्यालय पवारखेड़ा में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मुख्य आतिथ्य में जैविक कृषि प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यक्रम के सफल संचालन एवं आवश्यक तैयारियों हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं