Top News

भिण्ड/अटेर - प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री के लाइव किसान सम्मेलन में जुटे किसान


भिण्ड/अटेर -(मोहन सिंह)-  केंद्र सरकार द्वारा लाये गए किसानों के कानून के विरोध में देश की राजधानी के बार्डरों पर किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन  से देश के किसानों के बीच किसान कानून को लेकर पैदा हो रहे भृम को दूर करने प्रदेश सरकार ने किसान सम्मेलन आयोजित कर किसानों को केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए किसान हितेषी कानून की जानकारियां गिनाई है ।


इसी कड़ी में शुक्रवार रायसेन में आयोजित किसान सम्मेलन का अटेर मुख्यालय पर लाइव टेलिकाष्ट किया गया । जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के साथ केंद्र सरकार के किसान हितेषी तीनो बिलो के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए  किसानों में केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए किसान कानून के प्रति फैली भृम की स्थिति को दूर करने का प्रयास किया गया ।

कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रशासन द्वारा अटेर कस्बे के मुख्य बाजार में सम्पूर्ण व्यवस्थाए जुटा कर प्रसारित किया गया । कार्यक्रम में दो बड़ी स्क्रीन वाली एलसीडी लगाई गई थी । किसानों को बैठने के लिए शामियाने में करीब 700 कुर्सियों की व्यवस्था की गयी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष कोकसिह नरवरिया एवं अध्यक्षता भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नमोनारायण दीक्षित ने की ।

इस दौरान मंच पर मंडी सदस्य विजय बौहरे, पूर्व सरपंच थान सिह भदौरिया, लक्ष्मण सिंह, अशोक सोनी अटेर, रामबरन चौबे एवं अटेर सरपंच गौरव राय मुख्यरूप से आसीन रहे । 

कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत माता के चित्रों पर माल्या अर्पण की गई । कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सिंह भदौरिया द्वारा किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अटेर एस डी एम उदय सिंह सिकरवार , तहसीलदार मनोज सिंह सहित अन्य प्रशानिक अमला सतत निगरानी में रहा ।


क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से पहली बार हुआ अटेर में लाइव कार्यक्रम- 


रायसेन में आयोजित किसान सम्मेलन का प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए लाइव प्रसारण का कार्यक्रम अटेर मुख्यालय पर पहली बार सार्वजनिक रूप से होने से कार्यक्रम लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र रहा । कस्बे के मुख्य बाजार में लोगो ने जब शामियाना एवं उसमे किसानों के बैठने के लिए डाली गई कुर्सियों को देखकर लोग किसी मंत्री या बड़े नेता के आने के कयास लगाते हुए एक-दूसरे से आयोजित कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी करते नजर आए । 

जब उन्हें देश के प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर लाइव कार्यक्रम होने की जानकारी हुई तो आम लोगो की उत्सुकता बढ़ गई । जिसके चलते कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व ही शामियाने में रखी गई कुर्सियां भर गई थी ।


भिण्ड ज़िले की तहसील अटेर से मोहन सिंह की रिपोर्ट।

कोई टिप्पणी नहीं