Top News

बैतूल - अज्ञात वाहन से रीछ की मौत, वन अमला मौके पर


मध्यप्रदेश/बैतूल -(सचिन जैन) - न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर में आपका स्वागत है । खबर आ रही है बैतूल जिले से जहां, एक अज्ञात वाहन की टक्कर से रीछ की मौत हुई है । 

जानकारी के अनुसार रास्ता क्रॉस करते समय हुई टक्कर में रीछ की मौत हुई है । 

घटना नेशनल हाइवे 69 के बरेठा घाट के पास की बताई जा रही है । 


घटना की जानकारी लगते ही वन अमला पहुंचा मौके पर । रीछ की उम्र बताई जा रही 4 साल ।


पोष्ट मार्टम के बाद बरेठा में ही होगा अंतिम संस्कार ।


उत्तर वन मंडल की बैतुल रेंज की घटना ।

 



कोई टिप्पणी नहीं