होशंगाबाद - जैविक कृषि प्रोत्साहन कार्यक्रम की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा
होशंगाबाद 28 दिसम्बर 2020/-(अमरलाल तेहलानी )- राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मुख्य आतिथ्य में पवारखेड़ा होशंगाबाद में 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले जैविक कृषि प्रोत्साहन कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों का कलेक्टर धनंजय सिंह ने जायजा लिया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम उपस्थित रहें।
कलेक्टर श्री सिंह ने हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल एवं अन्य आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं हेतू नियुक्त किए गए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं