मध्यप्रदेश/भिण्ड - अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर मृत्यु
भिंड - ( हसरत अली ) - भारौली थाना अंतर्गत अल सुबह एक अनियंत्रित ट्रक के पलट ने से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। ट्रक सामने से गिट्टी डस्ट भर कर आ रहा था। पुलिस ने ट्रक मालिक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
भरौली थाना प्रभारी बालमीक चौबे से मिली जानकारी के अनुसार भारौली मार्ग पर बेसली नदी के पास सुबह शादी प्रोग्राम अटेंड कर लौट रहे एक युवक की तेज रफ्तार ट्रक के नीचे दबने से उस वक्त मौत हो गई जब वह बारात वाहन बेसली नदी के पास उतर कर रोड किनारे खड़ा था।
बता दे कि है की बारात वाहन रोड किनारे खड़ा होने के दौरान फस गई था । उसको निकालने के लिए ट्रैक्टर टोचन कर प्रयास किया जा रहा था और सारे बाराती रोड के किनारे चहल कदमी कर रहे थे।
तभी सामने से तेज गति से आते हुए ट्रक क्रमांक UP 75 AT 5660 ने नारायण सिंह पुत्र स्व. बसंत सिंह निवासी करके का पुरा, बड़ी कोन्थर, थाना पोरसा को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया औऱ अनियंत्रित होकर रोड किनारे बिजली के खंभे को तोड़ता हुआ खेत में पलट गया।
बताया गया है कि ट्रक काली गिट्टी की डस्ट से भरा हुआ था। मौके पर पहुची पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद दबे हुए युवक को ट्रक नीचे से निकाला और जिला चिकित्सालय पहुचा कर पी एम करा कर शव परिजन को सौंपा । घटना कारक वाहन के खिलाफ मर्ग कायम कर जांच शुरू दी है।
कोई टिप्पणी नहीं