Top News

ओबेदुल्लागंज - भाजपा के किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में अन्नदाता रहे नदारत


ओबेदुल्लागंज -(सत्येंद्र पांडे ) - पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन पर जनपद पंचायत के तत्वाधान में आयोजित प्रधानमंत्री जी के किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के प्रसारण का आयोजन नगर परिषद प्रांगण मे किया गया। लेकिन कार्यक्रम में आम जनों और कृषकों की उपस्थिति ने यह दर्शाया कि  किसानों ने इसमें विशेष दिलचस्पी नहीं दिखाई। कार्यक्रम शुरू होने के बाद जब पांडाल खाली नजर आया तो आयोजकों को परेशान होता देखा गया। कार्यक्रम में किसानों को प्रधानमंत्री के उद्बोधन सुनाने के लिए बड़ी स्क्रीन के साथ बैठक की व्यवस्था की गई थी लेकिन किसानों ने भी इस कार्यक्रम में अधिक रुचि नहीं दिखाई। 



लगभग पैंतालीस मिनिट तक प्रधानमंत्री की किसानो के साथ चर्चा का प्रसारण किया गया। वहीं मुख्यमन्त्री के प्रसारण को भी लाइव देखा गया। कार्यक्रम में विधायक सुरेंद्र पटवा ने नगर में करोड़ों के विकास कार्य का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ हुई। 

कार्यक्रम में एकीकृत महिला बाल विकास,स्वास्थ्य विभाग,कृषि विभाग,पशुपालन विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं के विषय में लोगों को जानकारी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं