मध्यप्रदेश/भिण्ड - अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
मध्यप्रदेश/भिंड -(हसरत अली)- फूप थाना अंतर्गत एक अनियंत्रित कार ने 45 वर्षीय बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार को गंभीर छोटे आयी है। डायल 100 की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
एस आई रणवीर सिंह ने बताया कि ग्राम भीमपुरा निवासी राधाकिशन पुत्र नारायण शर्मा भिंड से ग्रह गांव भीमपुरा बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तभी सामने से आती हुई कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए राधा किशन की बाइक को मुख्य रोड पर मुक्तिधाम के समीप टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राधा किशन के सिर,आँख व मुंह में चोटे आई हैं। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंड्रेड डायल की मदद से घायल को जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। घटना 2,30 बजे की बताई जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं