भिण्ड/अटेर - यात्री बस ने महिला को कुचला
भिण्ड/अटेर -(मोहन सिंह कुशवाहा) - न्यूज़ टुडेज ट्वेंटी फोर में आपका स्वागत है । खबर भिण्ड जिले के अटेर से जहां, रोड क्रॉस करते समय यात्री बस ने महिला को कुचला, महिला की घटना स्थल पर ही दर्द नाक मोत।
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया । अटेर थाना क्षेत्र बंडवा नहर के पास की घटना है । घटना की जानकारी लगते ही मौके पर एसडीओपी अटेर पहुंच गए हैं ।
दुर्घटना में कटोरी देवी नामक महिला की मौत हुई है, मृतका गढ़ेरन का पुरा निवासी बताई जा रही है।
मृतका हिम्मत पुरा गांव में रिश्तेदारों के यहां फेरे में शामिल होने जा रही थी। घटना दोपहर बाद की बताई जा रही है।
खबर लिखे जाने तक पुलिस जाम कर्ताओं को मनाने में जुटी हुई थी । उपद्रवी मुआवजे की मांग पर डटे हुए हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं