होशंगाबाद - राठौर समाज के लोगों ने शहर का नाम नर्मदापुर करने बाबत दिया ज्ञापन
होशंगाबाद - ( शेख जावेद ) - होशंगाबाद शहर का नाम बदले जाने की मांग जोर पकडती जा रही है. इसी तारतम्य में आज होशंगाबाद शहर के राठोर समाज के लोगों द्वारा होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुर करने बाबत प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि होशंगाबाद शहर नर्मदा के तट पर बसा हुआ है. इसका नाम परिवर्तित कर नर्मदापुर किया जाना चाहिए. ज्ञापन में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि पूर्व में नगर पालिका परिषद होशंगाबाद द्वारा जिला योजना समिति की बैठक में इसका प्रस्ताव पास हो चूका है.
ज्ञापन सौंपने वालों में कुलदीप राठोर, गौरीशंकर राठोर, केशव राठौर, विवेक राठौर, प्रशांत राठौर, दीपिका राठौर, कुसुम राठौर, सुनील राठौर, नर्मदा प्रसाद राठौर, गणेश राठौर आदि उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं