Top News

मध्यप्रदेश/भिण्ड - दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में भिंड में धरना जारी, माँग पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा


भिण्ड - (हसरत अली)-  किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ देश के चार सैंकड़ा से अधिक किसान संगठनों के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर देश का किसान आज सड़कों पर है।

किसानों की मांग है कि किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को वापस लिया जाए और एमएसपी गारंटी कानून को लागू करो। 

किंतु केंद्र सरकार अपनी ज़िद पर अड़ी है। इधर देश का किसान भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। किसान अपने हक के लिए अब आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गया है। वह दिल्ली बॉर्डर के हाईवे पर खान पान व्यवस्था कर आन खड़ा हुआ है।

आंदोलित लाखों किसानों को मौसम की सर्द हवा भी नही डिगा पा रही है। यहाँ किसान ठिठुरती रातों में 6 दिन से डटा हुआ है। 

इसी आन्दोलन को पुरज़ोर समर्थन करते हुए मध्यप्रदेश किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव दीक्षित के नेतृत्व में मंगलवार से भिंड शहर की गांधी मार्केट पर मध्य प्रदेश किसान सभा के बैनर तले, अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन जारी किया गया है। 

इससे पूर्व दिल्ली किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुये किसानों की शहादत को नमन करते हुए धरना स्थल पर श्रद्धांजलि सभी आयोजित की गई। 

वही धरने पर रामलखन दंडोतिया, श्रीकृष्ण वाल्मीकि, राम कुमार त्रिपाठी, अनूप सिंह भदोरिया, मुन्नालाल बाथम, तेज सिंह कुशवाह, राजेश बघेल, मुकेश बघेल , शैलेन्द्र सिंह राजावत,भान सिंह कुशवाह , कल्लू पहलवान आदि उपस्थित रहे। वही किसान नेताओं ने जिले के किसानों से अपील भी की है कि आंदोलन में शामिल होकर किसानों की ताकत को और अधिक मजबूत मज़बूत बनाये।



कोई टिप्पणी नहीं