होशंगाबाद - इस वर्ष युवा उत्सव वर्चुअल आयोजित किया जाएगा
होशंगाबाद/28/दिसम्बर/2020/-(शेख जावेद) - जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी होशंगाबाद सुश्री उमा पटेल ने बताया है कि इस वर्ष युवा उत्सव कोविड-19 से बचाव हेतु जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय आयोजन वर्चुअल होंगे।युवा उत्सव में 8 सांस्कृतिक विधाओं यथा तबला, गिटार, हारमोनियम, सितार, बांसुरी, कत्थक, भरतनाट¬म एवं शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तान शैली में आयोजन किया जाना है। आयोजन में 18 से 29 वर्ष उम्र तक के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे
जिला स्तरीय आयोजन 1 जनवरी को तथा संभागीय आयोजन 2 जनवरी को आयोजित होगा। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया है कि ऐसे प्रतिभागी जो एक बार राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता कर चुके हैं वे युवा उत्सव में प्रतिभागिता के लिए पात्र नही होंगे।
उन्होंने बताया है कि वर्चुअल आयोजन में प्रतिभागी अपने प्रदर्शन का वीडियो बनाकर 30 दिसम्बर तक जिला मुख्यालय भेजना सुनिश्चित करे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय पुलिस अधीक्षक परिसर होशंगाबाद से संपर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं