Top News

मध्यप्रदेश/भिण्ड - किसानों के समर्थन में बंद रहा भिण्ड


भिण्ड -(हसरत अली) -  किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुये चार सौ से अधिक किसान संघठनो द्वारा बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में आज भारत  म.प्र.किसान सभा की अपील पर भिण्ड पूरे तरह बंद रहा। 

इस बन्द को कामयाब बनाने के लिये शहर के दुकानदार, व्यापारी, सब्जी मंडी एवं फल मंडी के आढ़तिया तथा मंडियों में काम करने वाले हम्माल मजदूरों का सराहनीय योगदान रहा। वही किसान सभा के बैनर तले  8 दिन से गांधी मार्केट पर ग़ांधी प्रतिमा पर चल रहे अनिश्चित कालीन धरना स्थल से किसान आंदोलन कारियों ने इन सबका आभार व्यक्त किया है। 

उक्त जानकारी म.प्र.किसान सभा जिला अध्यक्ष राजीव दीक्षित ने बताया कि म.प्र.किसान सभा द्वारा 8 दिन से जारी अनिश्चित कालीन गांधी प्रतिमा पर दिया जा रहा धरना फिलहाल स्थगित किया जाता है।आंदोलनकारी अब दिल्ली में धरना देने के लिये रवाना होंगे।


इस धरना आंदोलन में मुख्य रूप से मुन्नालाल बाथम, बिनोद सुमन, नरेन्द्र सेंगर, अवधेश भदौरिया, विक्रान्त दीक्षित, सुरजरेखा त्रिपाठी, नदीम खान, श्रीकृष्ण बाल्मीक, अनूप भदौरिया, सुमित प्रकाश जैन, राजा राजौरिया, शिवप्रताप सिंह कुशवाह, बाबूराम जाटव, लक्ष्मीकांत आर्य, तुषार भदौरिया, इशाक सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।



कोई टिप्पणी नहीं