भिण्ड - स्टॉफ नर्स ने रक्दान कर समाज मे दिया संदेश
भिण्ड-(हसरत अली)- जिला चिकित्सालय के जच्चा वार्ड में कार्यरत स्टाफ नर्स ने रक्तदान कर महिलाओ में दिया रक्तदान करने का संदेश उन्होंने कहा ऐच्छिक रक्तदान से ही सच्ची सेवा पनपती है।
गौरतलब है श्रीमती पूजा सरकार द्वारा शुक्रवार को स्वैच्छिक O+ रक्तदान किया। पूजा ने बताया कि अक्सर महिलाओं को रक्त की कमी के चलते ब्लड बैंक से ब्लड मंगवाया जाता है, कई बार ब्लड बैंक में भी ब्लड की अनुपलब्धता रहती है। ऐसे में मरीज को परेशानी होती है। इसलिए मैं स्वैच्छिक रक्तदान किया है। इससे ब्लड बैंक में भी रक्त उपलब्ध रहेगा। समय पर लोगों के काम भी आयेगा। साथ ही उन्होंने कहा लोगो को ऐच्छिक रकतदान करते रहना चाहिये। जिससे कि लोगों में जागरूकता आये और रक्त हेतु कोई परेशान न हो।।
रक्तदान उपरान्त उन्होंने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। यह रक्तदान इसलिए विशेष है क्योंकि आपके जैसे स्वैच्छिक रक्तदाताओं की मदद से ही ब्लड बैंक का कार्य सुगमता से हो पाता है।
इस अवसर पर पूजा सरकार के अलावा विपिन दुबे,संदीप ओझा ने भी रक्तदान किया
कोई टिप्पणी नहीं