भिण्ड - ग्राम भटपुरा के वासियों ने लिया शराब बन्दी का संकल्प, की समिति गठित
भिण्ड - (हसरत अली ) - लहार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भटपुरा में शनिवार ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे गांव वालों ने स्थानीय छोटी छोटी समस्याओं एवं शराब बन्दी को लेकर चर्चा की।
चौपाल में बोलते हुए युवा वाहिनी के प्रमुख संजीव नायक एडवोकेट ने कहा शराब मुक्त ग्राम से ही शराब मुक्त समाज का निर्माण हो सकता है,नशे के खिलाफ हमे संघर्ष जारी रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब के कारण ही अपराधों का जन्म होता है। वही संजीव का कहना था कि ग्राम की छोटी छोटी समस्याओं का निदान चौपाल लगा कर किया जा सकता है।
गोरतालाब है कि इस दौरान एसडीएम लहार आर ए प्रजापति ने नशे से दूर रहने का सभी से आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि नशा नाश करता है,नशे से दूर रहने के लिए संकल्प पर अडिग रहने की जरूरत है। शराब से होने बाले दुष्परिणामो के बिषय में विस्तार से बताया। तमाम संदेशों के माध्यम से शराब,स्मेक को सबसे खतरनाक जहर बताया जा रहा है।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी लहार उपेंद्र छारी ने गांव में अपराधो को रोकने हेतु व अवैध शराब को रोकने के लिए लोगो से जन समर्थन का आग्रह किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि झूठी रिपोर्ट करने से बचना चाहिए।
कार्यक्रम को उप निरीक्षक सतेंद्र कुशवाह ने भी संबोधित किया।
इस दौरान गौरव चौधरी,गोविंद आर्य,सुरेंद्र सिंह, पिंटू अतुल शर्मा,विपिन शर्मा, हेमन्त कुमार,मंगल,नन्हे राजा,देवकी नन्दन,देव सिंह,पंकज त्रिपाठी,राहुल परिहार,सियाराम,सुनील, ब्रजेश कुमार,गिरिजा शंकर,श्यामसुंदर,ईशु पांडे, साहब सिंह,ब्रजेश प्रजापति रामसिंह कुशवाह, सोभित दुबे,शिवम महते, आदि लोग मौजूद रहे। इस दौरान बीस सदस्यीय ग्राम सुधार समिति का भी गठन किया गया।
भिण्ड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं