Top News

भिण्ड - गरीब बच्चों के बीच मानवता की पाठशाला में मनाया जन्मदिवस


भिंड - (हसरत अली) -  हर व्यकि के लिये जन्मदिन एक ऐसा अवसर होता है जिसे व्यक्ति हर बार यादगार बनाना चाहता है बस इसी तसब्बुर को साकार करने शुक्रवार दोपहर इन्हीं लम्हों को यादों में संजोने पहुंचे उन गरीब झुग्गी झोपड़ियों के बीच जहां उनके लिए जन्मदिन मनाना एक सपना।  मात्र होता है।


 जी हां, मैं बात कर रहा हूं समाजसेवी श्रीमती प्रीति एवम श्रीमान नितिश जैन की जिन्होंने अपने 2 वर्षीय बेटे आगम का जन्मदिन कीर्ति स्तम्भ मंदिर के पीछे स्थित ऐसे झुग्गी बस्ती के बच्चों की बीच मनाया और खुशियां भी उन बच्चों के साथ शेयर की जिनकी जिंदगी में इस तरह के पल आना नामुमकिन से लगते है।  इन पलों के साथ बच्चे इतने खुश थे कि मानो आसमान में परवाज कर रहे हो, यह सब देख कर उपस्थित लोगों की आंखों से खुशियों के आंसू छलक पड़े। 


आये हुए मेहमानो ने बच्चों को स्वादिष्ट भोजन भी कराया गया और केक काटकर सभी बच्चों में बाँटा गया और बच्चों को बर्थडे कैप और चॉकलेट ,पेस्ट्री भी बाँटी गयी।


इस मौके पर शांत प्रकाश जैन, बबलू सिन्धी, नितिश जैन (छोटू) ,ममता जैन, प्रीति जैन, सुमन जैन, आकाश जैन, मनोज जैन, दीपिका अवस्थी,प्रशांत जैन, छाया जामोर, भावना वर्मा, तृप्ति राजावत, कामिनी भाटिया, रिया राजावत, परी अवस्थी , गोपाल अवस्थी आदि उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं