Top News

होशंगाबाद - कांग्रेस अध्यक्ष फोजदार ने किया महिलाओं का सम्मान और निकाय चुनाव की रणनीति पर की चर्चा

 


होशंगाबाद - (अजयसिंह राजपूत )-
 जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सतेंद्र फ़ौजदार ने इटारसी में कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ महिलाओं के निवास पर पहुँचकर सभी वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान कर उनसे आशीर्वाद लेकर नगरपालिका चुनाव के सबंध में चर्चा की।

पूर्व पार्षद श्रीमति मालती देवी शर्मा, पूर्व पार्षद श्रीमति नलनी मेहरा,जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति माधवी मिश्रा, पूर्व रेलवे सलाहकार श्री मति साधना सहगल ,वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमति किरण तिवारी, सुश्री सविता-बबिता वस्तरवार आदि सभी कांग्रेस की नेत्रियों ने फ़ौजदार के आने की प्रशंसा की ओर कहा कि सतेंद्र फ़ौजदार द्वारा इस प्रकार सभी से मिलने से कांग्रेस को जरूर आने वाले समय मे नगरपालिका चुनाव में मजबूती मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं