होशंगाबाद - सीएम हैल्प लाईन (CM Helpline ) एवं समय सीमा के पत्रों का शीघ्र निराकरण करें – कलेक्टर
होशंगाबाद/14, दिसम्बर, 2020/-(शेख जावेद )- सोमवार 14 दिसम्बर को कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर श्री धनंजय सिंह की अध्यक्षता में समयसीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने समाधान ऑनलाइन, सीएम हैल्प लाईन की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने एसडीएम एवं समस्त विभागो के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समाधान ऑन लाईन एवं सीएम हैल्प लाइन में प्राप्त शिकायतों का समयसीमा में निराकरण करे यदि इसमें कोई लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित जिम्मेदार होगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने राहत से संबंधित प्रकरणो की समीक्षा कर निर्देशित किया कि राहत प्रकरणो में आवश्यक कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं में जिला प्रमुख अपने कार्यालय का व्यक्तिश: टेबल निरीक्षण अनिवार्य रूप से करे ताकि हितग्राहियों का कोई भी प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित न रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने स्वरोजगार मूलक योजनाओं, संबल योजना की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिह ने खादी ग्रामोद्योग के सहायक ग्रेड-2 श्री वर्मा को अपना मूल कार्य संपादित नही करने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर उनकी एक वेतन वृद्धि एवं सात दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि आगामी 15 जनवरी तक रोजगार मेला का आयोजन करना सुनिश्चित करे।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में निर्मित होने वाली गौशलाओं की समीक्षा की। उन्होंने समस्त विभाग प्रमुखो से कहा कि वे अपने-अपने कार्य एवं योजनाओं का संचालन सतत करे। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि खनिज के अवैध उत्खनन एवं यूरिया की कालाबाजारी करने बालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं