Top News

Flipkart हाजिर है एक बार फिर स्मार्टफोन सेल के साथ

 


Flipkart फिर एक नई स्मार्टफोन सेल के साथ हाजिर है. कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर मोबाइल्स ईयर एंड सेल का आयोजन किया है. सेल की शुरुआत आज यानी 29 दिसंबर को हुई है और ये 31 दिसंबर तक जारी रहेगी. इस तीन दिवसीय सेल के दौरान ग्राहक सैमसंग, ऐपल, वीवो, ओप्पो और रियलमी जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट्स का लाभ ले पाएंगे.


फ्लिपकार्ट ने ICICI बैंक के साथ साझेदारी भी की है. इसके तहत बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को मिलेगा. क्रेडिट कार्ड के अलावा ग्राहकों को बैंक डिस्काउंट का फायदा EMI ट्रांजैक्शन्स पर भी मिलेगा.


सेल में हाल में लॉन्च किया गया Vivo V20 Pro 2,500 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. इस फोन के फ्रंट में 44MP सेल्फी कैमरा मिलता है. दूसरी तरफ Vivo S1 Pro की बात करें तो ये सेल में 15,990 रुपये में उपलब्ध है. 


Xiaomi Mi 10T सीरीज स्मार्टफोन्स 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है. Mi 10T की ओरिजनल कीमत 35,999 रुपये है. हालांकि, ICICI बैंक डिस्काउंट के बाद इसे 30,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, Mi 10T Pro मॉडल सेल में बैंक डिस्काउंट के बाद 34,999 रुपये में मौजूद है.


कोई टिप्पणी नहीं