Top News

भिण्ड - 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के ईएमटी ने बस में करवाया सुरक्षित प्रसव


भिण्ड - (हसरत अली) -  दिल्ली से लहार आ रही एक निजी बस में 24 वर्षीय प्रसूता को इमरजेंसी एंबुलेंस के पीएमटी ने बस में ही सुरक्षित प्रसव कराकर सराहना कार्य किया। दंपति दिल्ली से अपने गृह गांव वापस लोट रहे थे।


 मिली जानकारी के अनुसार, पिंकी पत्नी नारायण कुशवाह अपने ग्रह गावँ बस क्रमांक UP83 AT 9985 में दबरा लहार प्रसव के लिए आ रहे थे। अचानक रास्ते में गोहद के करीब प्रसूता को प्रसव पीड़ा  शुरू हो गयी। इधर खराब रास्ता होने के कारण बरथरा के आगे ही पिंकी को असहनीय दर्द होने लगे, घबराए हुए पिंकी के पति नारायण ने इसकी जानकारी तुरंत बस चालक जनवेद कुशवाह को दी, ड्राइवर ने तत्काल 108 इमरजेंसी एंबुलेंस को सूचना दी, सूचना मिलते ही मौ थाना 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के पायलेट सोनू बाथम अपने सहयोगी ईएमटी शैलेंद्र त्रिपाठी के साथ, बिना समय गवाएं, बताए गए स्थान  झंकरी पेट्रोल पंप पर पहुंचे, बस को रोड के किनारे खड़ी कराया गया तब इमरजेंसी एंबुलेंस के कुशल ईएमटी शैलेंद्र त्रिपाठी ने महिला को तसल्ली दिलाते हुए सुरक्षित प्रसव कराया, पिंकी ने सुंदर स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया, फिर 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के द्वारा जच्चा और बच्चा दोनों को मौ समुदायक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया , जहां डॉक्टर ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वास्थ्य होना बताया है। वही नवजात कन्या के पिता नारायण कुशवाह 108 इमरजेंसी एंबुलेंस की स्टाफ का शुक्रिया अदा करते हुए भाबुक हो गये।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।

कोई टिप्पणी नहीं