Top News

होशंगाबाद - जिला मुख्यालय सहित सभी 1197 मतदान केंद्रों पर मनाया गया 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम

 



होशंगाबाद/25,जनवरी,2021/-(शेख जावेद)-  11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर जिला मुख्यालय सहित सभी 1197 मतदान केंद्रों पर मतदाता दिवस कार्यक्रम गरिमामय पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य  में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धनंजय सिंहजिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व नवीन मतदाता तथा पत्रकार गण  उपस्थित रहें।


राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर  निर्वाचन आयोग द्वारा ई-इपिक (मतदाता परिचय पत्र) डाउनलोड सुविधा का शुभारंभ किया गया । इस ऑनलाइन सुविधा से अब मतदाता आसानी से  ई-इपिक मतदाता परिचय पत्र मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर डाउनलोड कर सकेंगें।


कार्यक्रम में कमिश्नर नर्मदापुरम श्री श्रीवास्तव द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन तथा मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।

कोई टिप्पणी नहीं