भिण्ड - 14 वीं पैरा कैनो राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए भिंड से टीम रवाना
भिंड - (हसरत अली)- इन दिनों भोपाल छोटी झील में चल रही राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भाग लेने भिंड की टीम रवाना। इसमें अंतरराष्ट्रीय,राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग ले चुके पैरा के खिलाड़ी भाग लेने। इस के लिए राहुल मिश्रा की दिशा निर्देशन में अनिल माझी की टीम के साथ पूजा ओझा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अवधेश सिंह भदोरिया,गजेंद्र सिंह गिर्राज भदोरिया, राजवीर बघेल, गौरव तौमर, मध्य प्रदेश टीम से भागीदारी करेंगे
यह बतादें जिस दिन से कैनो कयाकिंग का प्रशिक्षण गौरी सरोवर में शुरू हुआ है। तब से वाटर स्पोर्ट्स में भिंड ज़िले का राष्ट्रीय भागीदारी में बहुत योगदान रहा है। उम्मीद की जा रही है । आने वाले समय में वाटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ी और अधिक मैडम ला कर क्षेत्र का सम्मान बढ़ाएंगे। इस के लिये पिछले दिनों से पैरा के खिलाड़ी किशोरी स्पोर्ट्स क्लब के संचालक राधे गोपाल के निर्देशन में अभ्यास कर रहे है। एक आशा की किरण ये भी है कि राष्ट्रीय लेवल का मेडल भिंड के हिस्से आएगा व सम्मान बढ़ेगा। इन के लिये समस्त कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं