भिण्ड - विधायक ने लहरौली पंचायत में गौशाला, सहित 1.44 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
भिंड- (हसरत अली) - सोमबार दोपहर ग्राम पंचायत लहरौली में स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने फीता काटकर, गोशाला सहित तमाम विकास कार्यो का लोकार्पण किया । इससे पूर्व पंडित बेटा लाल भारद्वाज ने विधि विधान पूजन कराने के बाद गौशाला की पट्टीका से पर्दा उठवाया। वहीं 1. 44 करोड़ के विकास कार्यों का भी लोकार्पण कराया गया। इस मौके पर उनके साथ पंचायत सरपंच सुधा ध्रुव सिंह, जनपद सीईओ ओ पी एस कौरव भी उपस्थित रहे।
यहाँ विकास कार्यो में 51.90लाख की लागत से गौशाला, 29.50 लाख की सुदूर सड़क लहरौली से गुफा तक। और 14.50 लाख का पंचायत भवन व 12.50 सुदूर सड़क महादेव सिंह का पूरा तथा 10 लाख का सामुदायिक भवन, 3.40 लाख का सामुदायिक शौचालय, वही आंगनबाड़ी 7.80, गौशाला कटान दीवार को मिलाकर 1 करोड़ 44 लाख के विकास कार्यों का शुभारम्भ कराया।
स्थानीय विधायक संजीव सिंह उर्फ संजू ने इस मौके पर कहा किस क्षेत्र में विकास के लिए जितना ज्यादा हो सकेगा संभव प्रयास करेंगे जिससे क्षेत्र की जनता तक सुबिधाओं का अभाव न रहे। वहीं विधायक ने ग्राम लहरौली के ग्रामीणों की मांग पर ज़िले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजीत मिश्रा से बात कर एक स्वास्थ्य केंद्र बनवाने का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान जनपद एसडीओ गजेंद्र सिंह,इंजीनियर कमलेश सिंह, पूर्व पार्षद अजीत भदौरिया, नीतू यादव,मुखिया यादव, सुंदर यादव।
कल्लू पूर्व सरपंच,लला सिंह, मुरारी पंडित, इंद्रभान सिंह, ब्रजमोहन सिंह,रमेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, सूबेदार सिंह मोतीपुरा,दब्बू सिंह खरिका सहित कई ग्रामीण एवं क्षैत्रवासी मौजूद रहे।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं