रायसेन - मुख्यमंत्री द्वारा 20 लाख किसानों को दी गई 400 करोड़ रुपये की सौगात
रायसेन/ओबेदुल्लागंज-(सत्येंद्र पांडे) - दिनांक 30 जनवरी को दोपहर बाद 1:30 बजे माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन द्वारा मध्य प्रदेश के 20 लाख किसानों को कृषक कल्याण कार्यक्रम के तहत 400 करोड़ रुपयों का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया. यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम सागर में आयोजित किया गया और उसका प्रसारण मध्य प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला स्तर पर किया गया.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा द्वारा देवास से कृषकों को संबोधित किया गया एवं तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा कृषकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया.
जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज में इस कार्यक्रम का क्षेत्र में आने वाली सभी ग्राम पंचायतों में प्रसारण किया गया और ग्राम वासियों तथा कृषकों को कार्यक्रम दिखाया गया. जनपद पंचायत स्तर पर जनपद पंचायत के सभाकक्ष में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी श्री अनिल जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संजय अग्रवाल, एसएडीओ श्री भदौरिया, प्रभारी खंड पंचायत अधिकारी श्री अन्सार एवं पंचायत समन्वय अधिकारी श्री प्रकाश रघुवंशी उपस्थित थे.
कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों से आए हुए बड़ी संख्या में कृषकों के साथ-साथ भाजपा के विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें विशेषकर श्री राजेंद्र अग्रवाल पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, श्री सोनू चौकसे मंडल अध्यक्ष औबेदुल्लागंज, श्री पवन श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष मंडीदीप, श्री रविंद्र विजयवर्गीय पूर्व मंडल अध्यक्ष ओबैदुल्लागंज,श्री नरेंद्र शर्मा, श्री माधव यादव, श्री कन्हैया जी नंदवंशी, श्री भूपेंद्र नगर महामंत्री जिला युवा मोर्चा, श्री दीपू परमार अध्यक्ष युवा मोर्चा औबेदुल्लागंज, श्री माखन सिंह परमार अध्यक्ष किसान मोर्चा, श्री शंकर पाल, श्री मनोज चौरसिया आदि उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं