भिण्ड - अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकराई, एक की मौत 3 घायल
भिंड -(हसरत अली)- दबोह थाना अंतर्गत ग्राम देवरी के पास तेज गति से आती हुई एक अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकरा गई। उसमे सवार 4 लोगों में एक की मौत हो गई। जबकी तीन की हालत गंभीर देखते हुए ग्वालियर किया रेफर!
मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख खान पुत्र मेहंदी हसन राईन उम्र 26 साल निवासी मौ जिला भिंड, अपने तीन साथियों के साथ बोलेरो पिकअप लेकर दवोह से वापस अपने ग्रह कसवा मौ लौट रहा था। तभी दबोह के पास ग्राम देवरी पर अल सुबह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
हादसा इतना जबजस्त था कि वाहन चालक शाहरुख खान भिडंत के बाद वाहन में ही फस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मन्नू पुत्र अजमेरी राइन के अलावा दो अन्य व्यक्ति गंम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्रथामिक उपचार के बाद ग्वालियर किया रेफ़र । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संज्ञान में ले लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं