Top News

बैतूल - प्रलोभन देकर पैसा डबल करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार


 

बैतूल - (सचिन जैन)- नागपुर महाराष्ट्र की एजीएम कंपनी डिजिटल एडवर्टाइजमेंट मार्केटिंग एंड सर्विसेस की ब्रांच आयुष कंपनी द्वारा बैतूल मैं लोगों को डिजिटल एड मे पैसा निवेश कर कम समय में दोगुना करने का प्रलोभन देने का मामला सामने आया था ।

जिसमें करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई थी जिसमें निवेशकों द्वारा कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की गई थी इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आयुष कंपनी पर कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 420 409 120 बी 34 के तहत मामला दर्ज किया है ।

 इस पूरे मामले में एसडीओपी द्वारा बताया गया कि नागपुर की कंपनी देश में डिजिटल क्रांति में ऐड चलाती है जिसमें 15 लाख की राशि लगाने पर कंपनी को 1 साल में ₹8400000 मिलते हैं ।

जिस पर कंपनी बद्दी में इन्वेस्टर को करीब 5% ब्याज हर साल देती है । कंपनी निवेशकों को एडवांस चेक देती है ।आयुष कंपनी में पैसा डबल करने वाले चेक स्वयं के बैंक खाते के चेक इन वेस्टर्न को दिए थे । जब समय अवधि पूरी हुई तो  चेक बैंक में लगाए गए जो बाउंस हो गए ।

 इस दौरान पुलिस द्वारा टीम बनाकर एसपी सिमाला प्रसाद के निर्देश पर अलग-अलग जगह से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं