बैतूल - अनियंत्रित कार पलटी, एक मृत 5 घायल
बैतूल -(सचिन जैन ) - एसपी ऑफिस चौराहे पर देर रात तेज रफ़्तार जायलो कार के पलटने से एक युवक की मौत हो गई जबकि इस हादसे में 5 अन्य तीन युवक घायल हुए हैं।
हादसा कार के अनियंत्रित होकर पलटने से होना बताया जा रही है। जानकारी के मुताबिक युवक रेहान पिता रशीद 23 साल अपने दोस्तों नावेद,प्रलय पांडे,भय्यू व एक अन्य के साथ जायलो कार क्रमांक एमपी 48 c 1707 में सवार होकर घूम रहे थे।
तभी एसपी कार्यालय और कंट्रोल रुम चौराहे के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। फ़िलहाल घायलों का अस्पताल में ईलाज जारी है और पुलिस घटना की जांच कर रही हैं
कोई टिप्पणी नहीं