Top News

भिण्ड - फीस अध्यादेश की विसंगतियों का निजी विद्यालय संचालक करेंगे खुला विरोध -अनिल दीक्षित


 

भिण्ड- (हसरत अली)-  एक तरफ जहाँ शासकीय स्कूलों का परीक्षा प्रतिशत घटता जा रहा है। निजी विद्यालय अपने संसाधनों से शिक्षा के क्षेत्र में नई पीढ़ी को गढ़ने का काम कर रहे है। जो जिम्मेदारी सरकार को उठानी चाहिए उस जिम्मेदारी में निजी शिक्षण संस्थान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वही मध्यप्रदेश शासन ने नवीन फीस अध्यादेश लाकर निजी विद्यालयों को समाप्त करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।  प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इस का पुरजोर विरोध कर रही है। 

गुरूवार को एक निजी संस्थान में बैठक कर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने वक्तव्य के दौरान सरकार को खुली चेतावनी दे डाली है। 

एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष अनिल कुमार दीक्षित ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा है। कि इस तरह का अध्यादेश कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और अगर जरूरत पड़ी तो हम आंदोलन के लिए भी सड़कों पर उतरेंगे। ये बैठक सर्किट हाउस के पीछे शिक्षा संस्कार विद्यालय में आयोजित की गयी थी।


सुबह से शाम तक चले इस प्रोग्राम में जिले भर से प्राइवेट स्कूल संचालक हिस्सा लेने पहुचे थे। जिसमें संभागीय अध्यक्ष दीक्षित के अलावा संभागीय संयुक्त सचिव राजकरण सिंह भदोरिया,पवन गोले, गोविंद सिंह राठौर भी उपस्थित थे।


बैठक में संगठन विस्तार के लिए आगे की रणनीति भी तैयार गई एवं सभी संचालकों ने एकमत से संकल्प लिया कि जिले भर में सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत किया जाए और शासन के द्वारा रोज नए नियम निजी विद्यालय पर थोपे जा रहे हैं उसका विरोध किया जाय। क्योकि ये नियम संचालकों को बिना विश्वास में लिए बनाये जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा है? किस सरकार ने यह कभी नहीं सोचा? कोरोना काल के दौरान। विद्यालय में। पढ़ाने वाले शिक्षकों की क्या स्थिति रही जीवन कैसे गुजरा इस पर सरकार ने कभी विचार नहीं किया? जबकि कोरोना काल में विद्यालयों के बंद होने से निजी संस्थानों के अस्तित्व पर जो संकट आया है। उस पर माननीय हाईकोर्ट ने शासन के आदेश अनुसार विद्यालयों को पूर्व की बकाया फीस एवं सत्र 2019- 20 की ट्यूशन फीस लेने के आदेश दिए गए हैं। 


इस मौके पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी समस्त पालकों से अनुरोध किया है। विद्यालयों के भवनों के किराए, किस्त तथा स्टाफ के भुगतान आदि के लिए बच्चों की पूर्व की बकाया फीस तथा  सत्र 2019 - 20 की ट्यूशन फीस जमा कराने की कृपा करें। जिससे आगामी सत्र में बच्चों की बेहतर शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।  


सम्मेलन में डॉ मनोज जैन, आलोक शर्मा, नरेंद्र सिंह भदोरिया, विमलेश दुबे, गोपाल सिंह जादौन, दिलीप सिंह कुशवाह, एसके सक्सेना, राजेश चौहान, राजेंद्र सिंह भदोरिया, दिनेश पवैया, सर्वेश समाधिया, विकास त्रिपाठी, शैलेंद्र शर्मा, कुलदीप सिंह भदोरिया,अवधेश दैपुरिया, संजय सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, संतोष लहरिया, अशोक शर्मा सहित लगभग एक सैंकड़ा लोग मोजूद रहे। अंत में अवधेश शर्मा जिला प्रभारी एसोसिएशन ने सभी का आभार व्यक्त किया।


भिण्ड से हसरत अली की रिपोर्ट।

कोई टिप्पणी नहीं